सुपरहिट फिल्म “गजनी” के निर्माता अल्लू अरविंद और मघु मनतेना तेलुगू फिल्म “मगाघीरा” का हिंदी संस्करण बनाने जा रहे है। वे फिल्म के मुख्य किरदारों के लिए अभिनेता आमिर खान और रितिक रोशन को लेने पर विचार कर रहे है। मनतेना ने कहा कि हां अल्लू अरविंद और मैं “मगाघीरा” का हिंदी संस्करण बनाने जा रहे है। फिल्म के कलाकारों के विषय में कहना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन इसे “गजनी” से ब़डी फिल्म बनाने की योजना है। जुलाई में प्रदर्शित “मगाघीरा” ने अब तक देश में 65 करो़ड रूपये का व्यापार कर लिया है और यह “गजनी” के बाद तेलुगू की दूसरी सबसे ब़डी हिट फिल्म है। फिल्म का हिंदी संस्करण अगले वर्ष तक आने की उम्मीद है। हिंदी संस्करण का बजट 70 करो़ड रूपये तय किया गया है जो कि बहुत ज्यादा है। वास्तविक तेलुगू फिल्म में दो मुख्य किरदार है। जिनमें से एक किरदार 17वीं सदी का और दूसरा वर्तमान समय का है। ये दोनों किरदार अभिनेता राम चरण तेजा ने निभाए है।
Tuesday, September 29, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment