Tuesday, September 22, 2009

जॉन के बाइक प्रेम से परेशान बिपाशा

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता जॉन अब्राहम के बाइक प्रेम से काफी परेशान है। दरअसल बिपाशा और जॉन लंबे समय से एक दूसरे से रिलेशनशिप में है। मगर एक तरफ जॉन की गर्लफ्रेंड बिपाशा है तो दूसरी तरफ है उनका बाइक प्रेम।

जॉन बाइक के इस कदर दीवानें है कि जब भी बिपाशा उनकी बाइक पर बैठती है तो वह उन्हें हिदायत देते रहते है कि उनकी बाइक पर कोई खंरोच न आ जाए। उनकी इस बात से परेशान होकर बिपासा ने उनके साथ बाइक पर बैठना ही छोड दिया है।

हाल ही में एक बाइक लॉन्च के फंक्शन में जॉन यहां तक कह चुके है कि वह अपनी बाइक से अपनी बीवी की तरह प्यार करते है और उसे कोई टच करें तो उन्हें अच्छा नही लगता। अब बिपाशा की परेशानी भी ठीक ही है आखिर वो अपने अघिकार किसी और को कैसे दे सकती है, फिर चाहे कोई लडकी हो या जॉन की बाइक।

Hot Bollywood Hollywood Wallapapers

No comments:

Post a Comment