Saturday, October 31, 2009

अमिताभ को मिली दरगाह व मंदिरों में न जाने की धमकी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दरगाह और मंदिरों पर न जाने की धमकी भरा एसएमएस मिला है। उनके मोबाइल पर किसी ने एसएमएस भेज कर उन्हें दरगाह और मंदिरों में न जाने की हिदायत दी हैं। इस बात की जानकारी अमिताभ ने अपने ब्लॉग बिग अड्डा के जरिए किया है।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है एक शख्स ने उन्हें मुंबई की एक दरगाह पर न जाने की धमकी दी है जिसके जवाब में बिग बी ने लिखा है कि मैं ऎसा फिर करूंगा और करता रहुंगा और देखना चाहता हूं कि तुम मुझे कैसे रोकोगे। अगर तुम में हिम्मत है तो मुझे रोक कर दिखाओं।

No comments:

Post a Comment